बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डीएम ने कहा कि बिहार लगातार गत वर्षों से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इसी के तहत अब दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सरकार खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगी। खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और खेल कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। यह खेल जिले के गांधी स्टेडियम बेगूसराय एवं श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित...