बांका, फरवरी 9 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार रोजगार मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष राय यादव ने शनिवार को बांका में अपनी पार्टी का संगठन विस्तार करते हुए पार्टी की विचारधारा के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए संगठन विस्तार किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने सभी प्रखंड के अध्यक्ष और युवा प्रकोष्ठ के साथ ही महिला प्रकोष्ठ का भी गठन करते हुए दर्जनों युवाओं की पार्टी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष राय यादव ने युवाओं के पलायन को रोकने के साथ ही उनके गृह प्रखंड और जिले में ही रोजगार मुहैया कराने के अपने विजन को लेकर सभी को अवगत कराया है। आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से युवाओं की सोच के साथ राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स...