लोहरदगा, जनवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट द्वारा वेटरन डे पर मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर के समीप स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम बिहार रेजीमेंट की तरफ से सतत मिलाप टीम ने रांची से पहुंचकर लोहरदगा में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर, डॉक्यूमेंटेशन और सीएसडी की सुविधा पहुंचाने का काम किया। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डा शंभू नाथ चौधरी के निर्देशन में मेडिकल टीम द्वारा करीब ढाई सौ से अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिजनों की स्वास्थ्य की जांच की गई। नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। मौके पर नायब सूबेदार संजय कुमार मल्लिक ने कहा कि भारतीय सेना की तरफ से अवकाश प्राप्त जवान व उनके परिजनों के लिए लगातार इस तरह की सेवा उपलब्ध कराई जाती है ताकि डॉक्यूमेंटेशन को ले उनके ...