पटना, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के रुझान और नतीजे शुक्रवार की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद आने लगेंगे। लेकिन रिजल्ट से एक दिन पहले राजनीतिक दलों की बयानबाजी से तकरार की स्थिति पैदा होने की आशंका के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बिहार पुलिस को सख्ती से कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्र के अंदर-बाहर के हालात को प्रभावी तरीके से नियंत्रण में रखने कहा है ताकि कहीं कोई मारपीट-फसाद ना हो। चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर पहले ही रोक लगा दिया है। एहतियातन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी करवा दी गई है। 38 जिलों में 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। गुरुवार सुबह से ही मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता आक्रामक तरीके से मतगणना में किसी तरह की हेराफेरी और धांधली के खिलाफ ब...