जमुई, दिसम्बर 22 -- जमुई, नगर संवाददाता स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं जमुई जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2025 का समापन भव्य तरीके से हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों के बाद विजेता एवं उपविजेता टीमों का निर्णय हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जमुई नगर परिषद के उप चेयरमैन नीतीश कुमार रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल ऋतु राज सिन्हा, जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष वासुदेव केशरी, संघ के मनोज शर्मा, समाजसेवी सुदर्शन सिंह, लायंस क्लब के अमित कुमार एवं नितेश कुमार, फुटबॉल संघ के ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथि...