छपरा, दिसम्बर 21 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप इस माह 28 से 31 दिसम्बर तक बेगूसराय में अयोजित है। इस प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु सारण की टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से स्थानीय जिला स्कूल छपरा के खेल मैदान पर संपन्न हुआ। सारण जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष व बिहार विधानसभा सदस्य सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके पहले संघ के सचिव अमित सौरव ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। श्री सौरभ ने बताया कि वॉलीबॉल खेल के खिलाड़ियों के बीहट आने -जाने , खेलकिट तथा उनके यातायात की व्यवस्था संघ के द्वारा की गई है । इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव किशोर कुणाल, गणेश राय, नीलाभ गुंजन,...