पटना, जनवरी 24 -- बिहार लोकल बॉडीज संयुक्त कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और इंटक नेता चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया है कि बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा कर सफाई कर्मियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य मंत्रिपरिषद ने 29 जुलाई 2025 को आयोग के गठन को मंजूरी दी थी और अगले ही दिन अधिसूचना भी जारी हो गई। लेकिन आज तक न तो आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हुई है। आयोग केवल कागजों तक सीमित है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने निकायों में सफाई कर्मियों के नियमित पदों को समाप्त कर दिया है। इससे दलित और वंचित समाज के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के रास्ते बंद हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ठोस कदम नहीं उठाती, तो पूरे बिहार म...