खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के मैदान पर छह मई से खेला जाने वाला बिहार राज्य श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट बारिश की भेंट चढ़ गई। बारिश के कारण मेजबान खगड़िया बनाम सस्तीपुर के बीच होने वाले उदघाटन मैच मंगलवार को स्थगित हो गया। जाहिर है कि सोमवार की देर रात बारिश के कारण संसारपुर मैदान में मैच जो निर्धारित थी, वह पीच व मैदान खराब हो जाने के कारण मंगलवार को खेला नहीं जा सका। अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच की नया शिडयूल जारी का इंतजार है। बता दें कि खगड़िया जिले के मैदान पर सेन्ट्रल जोन अंतर्गत के खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, सुपौल व सहरसा जिला की टीमों के बीच टूर्नामेंट निर्धारित है। जो छह से आगामी 17 मई तक निर्धारित था। बारिश के कारण मंगलवार को मैच स्थगित हो गया। हालांकि नया शिडयूल अभी तय नहीं किए जाने से बुधवार...