छपरा, सितम्बर 2 -- छपरा। पटना सिटी के गिरिराज उत्सव हॉल में आयोजित 12वीं बिहार राज्य योगा चैम्पियनशिप में पटना साहिब के सांसद और मुख्य अतिथि रविशंकर प्रसाद ने उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। सारण जिला का नाम रोशन करते हुए, छपरा के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आर्यन राज सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और सारण जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह, सचिव प्रीति सिंह, प्राचार्या वर्तिका ब्याहुत, और उप-प्राचार्य अधिवक्ता शुभम कुमार ने बच्चों और विशेष रूप से विद्यालय के प्रबंधक विशाल कुमार को उनके मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत के लिए बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के...