औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद जिला के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी के परिसर में भारत स्काउट और गाइड का डायमंड जुबली सह 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन के साथ इसकी शुरूआत की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार के निर्देशन में हुआ। स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी स्काउट गाइड ने संकल्प दोहराया कि 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक स्वच्छ सरकार का गठन किया गया। इसके लिए संकल्प को दोहराया और अपने आस-पड़ोस के साथ अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने का संकल्प लिया। जिला...