मुंगेर, जून 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि यमुना भगत स्टेडियम बरौनी बेगूसराय में आज से आयोजित होने वाली एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जमालपुर रेल की टीम खिलाड़ी बेगूसराय रवाना हो गई। टीम में करीब 19 सदस्य की मौजूदगी है। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि आज जमालपुर रेल टीम का मुकाबला समस्तीपुर से होगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम के लगभग 25 खिलाड़ियों ने जेएसए मैदान में सप्ताह भर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। तथा प्रशिक्षक शिवब्रत गौतम और मैनेजर मो. सलाम की संयुक्त अगुवाई में चयनित खिलाड़ियों का सुबह-शाम अभ्यास किया गया था। इधर, बेगूसराय रवाना होने वाले खिलाड़ियों में साहिल आनंद, संजय सोरेन, ओम प्रकाश अंबेडकर, संज...