मुजफ्फरपुर, जनवरी 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सह संरक्षक बृजनंदन शर्मा के निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को जिले में अलग-अलग संघ ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी। स्व. शर्मा जहानाबाद के मनिआवा गांव के रहने वाले थे। उन्होंने 50 वर्षों से अधिक समय तक शिक्षकों के कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षकों के लिए यह अपूरणीय है। शिक्षकों को संघर्ष के माध्यम से उचित सम्मान दिलाने वाले नेता हमारे संरक्षक भी थे। उनका जीवन शिक्षकों के लिए समर्पित रहा है। वे हम सभी के मार्गदर्शक के साथ ही प्रेरणास्रोत भी...