नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मी हड़ताल पर चले गए। इसके साथ ही राज्य पथ परिवहन की बसों का चक्का जाम हो गया। एक माह में 26 दिनों का पारिश्रमिक भुगतान पर सभी अपना विरोध जता रहे हैं। दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने अपने शोषण के बाद आखिरकार विरोध का यह रास्ता चुना है। हड़ताल की अगुआई कर रहे रूदल कुमार ने बताया कि हमलोग दैनिक वेतन के आधार पर वर्ष 2016 से तथा वर्ष 2021 से वाह्य स्रोत संस्था के माध्यम से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय, गया एवं इसके अधीनस्थ प्रतिष्ठानों गया, औरंगाबाद, नवादा एवं जहानाबाद में भिन्न-भिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। विगत वर्षों में दैनिक वेतन कर्मी एवं माह मई 2021 से वाह्य स्त्रोत संस्था के माध्यम से हम लोगों को 31 दिनों में 27 और 4 यानी 31 एवं 30 दिनों ...