भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमंडल की बेटियों ने जलवा बिखेरा है। बालिका खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीता है। साथ ही अंडर-17 में बालिका टीम उपविजेता रही। यह जानकारी भागलपुर तलवारबाजी संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 30 अक्तूबर से एक नवंबर 2025 तक मोतिहारी के खेल भवन में प्रतियोगिता हुई थी। अंडर-14 के ईपी इवेंट में बांका की सुबाला कुकार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। फॉयल इवेंट में कार्मेल स्कूल, भागलपुर की शिवांगी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंडर-17 के सबेरे इवेंट में भागलपुर की ब्यूटी कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया। नाफिया हयात को कांस्य पदक, अंडर-19 के सबेरे इवेंट में आर्शी आनंद को रजत पदक, श्रुति प्रिया को कांस्य प...