मधेपुरा, दिसम्बर 17 -- मधेपुरा, निज संवाददाता। मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। सुबह के सत्र में बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भूमि पूजन कर शुभारंभ बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया। उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने चाहिए। प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमेन कुमार विजय सिंह, मधेपुरा कबड्डी संघ के संरक्षक जयकांत यादव, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने किया। मौके पर प्रीति यादव, डॉ. वंदना...