बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से किया। साथ ही जीविका निधि में 105 करोड़ की राशि का ट्रांसफर भी उनके द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। बेगूसराय में मुख्य समारोह प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल के सभागार में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में किया गया। जिला मुख्यालय के अलावा यह कार्यक्रम बेगूसराय के सभी 18 प्रखंडों के सभी जीविका संकुल स्तरीय संघों सहित 374 स्थानों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर दीदियों में काफी उल्लास दिखा। इस जीविका निधि का लाभ बेगूसराय में संचालित 32 हजार...