मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनधि। मुंगेर जिले के मुंगेर ऑडिटोरियम में मंगलवार को इतिहास रचा गया, जब बिहार ग्रामीण विकास को पारित प्रोत्साहन समिति के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी बैंक लिमिटेड का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों किया गया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का लाइव देखने के लिये विधायक प्रणव कुमार, एमएलसी लालमोहन गुप्ता,डीएम निखिल धनराज, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, मेयर कुमकुम देवी, डीडीसी अजीत कुमार सिंह सहित काफी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थे। ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 700 जीविका दीदियों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया, जबकि जिले के सभी 9 प्रखंडों एवं 22 संकुल संघों के कार्यक्षेत्र के 142 स्थानों पर लाइव प्रसारण के जरिए क...