पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्याह्न भोजन निर्बाधरूप से संचालित होने हेतु ससमय खाद्यान्न आपूर्ति करने के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने डीएम कुंदन कुमार को दिशा निर्देश जारी किया है। इस संदर्भ में जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्याहन भोजन योजना का उद्देश्य शिक्षा का सर्वव्यापीकरण, समानता, स्वच्छता एवं बच्चों के छीजन की दर में कमी लाने के साथ-साथ बच्चों में व्याप्त कुपोषण की दर में कमी लाना भी है। इस हेतु बच्चों के हित में मध्याह्न भोजन योजना का निर्वाधरूप से संचालन किया जाना अति आवश्यक है। राज्य खाद्य निगम द्वारा ससमय विद्यालयों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने के कारण खाद्यान्न के अभाव में मध्याहन भोजन बाधित रहता है, जिसके कारण बच्चों को उस दिन पका पकाया भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता ...