भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यायल संवाददाता भागलपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 14वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2025 का रविवार को समापन हो गया। अलग-अलग आयु वर्गों में पटना की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में राज्य के 21 से ज्यादा जिलों से विभिन्न आयु वर्गों में 163 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। अंडर-7 बालिका वर्ग की प्रेरणा चौधरी (मुजफ्फरपुर), अंडर-7 बालक वर्ग में भव्यांश अनंतजीत (पटना), अंडर-9 बालिका वर्ग में दिशा कुमारी (मुजफ्फरपुर), अंडर-9 बालक वर्ग में आर्यन (पूर्णिया), अंडर-11 बालिका वर्ग में अंकिता राज (पटना), अंडर-11 बालक वर्ग में देवांश, केशरी (पटना), अंडर-13 बालिका वर्ग में मनीषा, यादव (दरभंगा), अंडर-13 बालक वर्ग में शिवांश बरनवाल (पश्चिम चंपारण), अंडर-15 बालिका वर्ग में अभिश्री, दीपू (पटना), अंडर-15 बालक वर्ग म...