मुंगेर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के गायत्री शक्तिपीठ में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक) का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्ष मंडली की बहनें अनिता कुमारी, कुंदन बाला, अंजुम आरा, कंचन कुमारी और पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से सम्मेलन की अध्यक्षता की। संचालन जिलाध्यक्ष जगदीश मंडल कर रहे थे। बैठक में 8 सितम्बर को यूनियन द्वारा पटना में आहूत आक्रोश दिवस के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं के अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय में क्रमशः 2000 एवं 500 रुपए वृद्धि किए जाने के निर्णय पर सम्मेलन में खुशी जाहिर करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, महासचिव रश्मि कुमारी, हवेली खड़गपुर अध्यक्ष मालती सिंह के द्वारा राज्य नेतृत्व का फूलमालाओं और अंगवस्त्र से अभिनंदन किया गया। सम्मेलन क...