पूर्णिया, सितम्बर 29 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के बिठनौली पूरब पंचायत के सबूतर स्थित बैरगाछी गांव एवं बनभाग चुनापुर पंचायत के बनभाग गांव स्थित बड़ी जामा मस्जिद में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलयावी ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत मुस्लिम जन समुदाय के साथ जन सभा की। सभा की अध्यक्षता जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम कर रहे थे। गुलाम रसूल बलियावी ने सभा में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को बिहार के हर गांव और मोहल्ले तक पहुंचाने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में जो सुधार हुआ है, वह सब नीतीश सरकार की उपलब्धि है। विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम करता है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सत्ता में रहते हुए विपक्षी सरकार ने बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया जबकि नीतीश कुमार ...