खगडि़या, अप्रैल 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता बिहार राज्यस्तरीय चंद्रवंशी क्षत्रिय हिस्सेदारी भागीदारी सम्मेलन का आयोजन शहर के टाउन हॉल में सोमवार को आयोजित होगा। राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इधर दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि बीते दिनों बिहार में सरकार द्वारा कराए गए जणगनणा में बिहार में चंद्रवंशी समाज की संख्या कम दिखाई गई है। बिहार में हुए जणगणना में मात्र 1.64 प्रतिशत ही दिखाई गई है। यह उनके समाज के साथ अन्याय किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि वे लोग इस राज्यस्तरीय सम्मेलन के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। कहा कि हमें अपनी हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। वे लोग अपने मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन भी करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि उनलोगों के साथ किया जा रहा उपेक्षा ...