बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- बिहार के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान बुधवार को अपने पैतृक क्षेत्र बुगरासी आएंगे। दोपहर करीब 1 बजे आरिफ मौहम्मद खान हापुड़ से होते हुए बुगरासी पहुंचेंगे। बुगरासी में अपनों से मिलने के बाद बिहार राज्यपाल गेसूपुर में लोगों से मिलकर अपने पैतृक गांव बरवाला जाएंगे। बरवाला में परिवार वालों से मिलकर बसी बांगर स्थित आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को पुनः बुगरासी व स्याना में विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिलकर 12 बजे बुलन्दशहर के लिये प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...