बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के द्वारा कलेक्ट्रेट के समीप 27 को एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन होगा। संघ के जिलाघ्यक्ष अनिल राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रदेश के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में सौ फीसदी बिहार रक्षा वाहिनी के जवानो को धरना में शामिल होने का आह्वान किया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि धरना के माध्यम से सरकार से मुख्य रूप से समान काम की समान सुविधा देने, उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायायल पटना के आदेश को लागू करने, बढ़ती महंगाई को देखते हुए भत्ता बढ़ाने की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...