मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार योगानसन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में बिहार योगासन टीम का चयन रविवार को बागेश्वरी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय परिसर में हुआ। एसोसिएशन की महासचिव डॉ. रानी सिंह ने बताया कि सामान्य व 50 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटकर उनका चयन किया गया। सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। मौके पर किलकारी की मुख्य पदाधिकरी पूनम कुमारी, राजीव कुमार सिन्हा, राजू कुमार आदि थे। टीम इस प्रकार है: वीमेंस कैटेगरी- कुमारी रश्मि, जागृति कुमारी व अराध्या कुमारी। मेंस कैटेगरी- कंचन कुमार व उज्ज्वल कुमार। डेफ व म्यूट दिव्यांग (गर्ल्स 50 प्रतिशत से अधिक)- नंदनी कुमारी, कविता कुमारी व मानसी कुमारी। ब्वॉयज कैटेगरी- ...