रांची, अप्रैल 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड साक्षरता दर के साथ-साथ बिहार-यूपी से दैनिक जीवन में समझ के साथ छोटे सरल वाक्य पढ़ने-लिखने में सक्षम है। झारखंड में 79 फीसदी लोग दैनिक जीवन में समझ के साथ-साथ छोटे और सरल वाक्य पढ़ने-लिखने में सक्षम हैं। वहीं, बिहार में ऐसे 77 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 75 फीसदी लोग हैं। केंद्रीय सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं। झारखंड के शहरी क्षेत्र के लोगों का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर से आंकड़ों से बेहतर है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा शहरी क्षेत्र के 92.6 फीसदी, महिला 86.6 फीसदी और औसत 89.6 फीसदी है, जबकि झारखंड में शहरी क्षेत्र के 94.7 फीसदी पुरुष, 85 फीसदी महिला और 90 फीसदी औसत आंकड़े हैं। अगर ओवर ऑल छोटे सरल वाक्य पढ़ने-लिखने वालों के आंकड़ों की बात कर...