गोपालगंज, मई 9 -- सिधवलिया। बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दोनों ओर से आने -जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। चेक पोस्ट की पुलिस चौकी पर वाहनों की जांच के साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। तीन शिफ्ट में चौबीस घंटे कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। हालांकि अब तक किसी तरह की आपत्तिजनक समाग्री या संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है। उधर,एन एच 27 डुमरिया पुल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। महम्मदपुर थाने के एसआई पिंटू कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की जांच की जा रही है। जिले से पूर्वी चंपारण जाने वाली व उधर से जिले में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर है। गश्ती ...