पटना, जून 27 -- बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार शराब की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई करेगा। इनमें सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाने, निगरानी बढ़ाने, शराब दुकानों की निगरानी करने, रेलवे, सड़क और नदी मार्गों से होने वाली तस्करी पर रोक के उपाय करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को दोनों राज्यों के मद्य निषेध अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर ये निर्णय लिये। बैठक में उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह, बिहार के एडीजी, मद्य निषेध डॉ. अमित कुमार जैन, सचिव अजय यादव, आयुक्त सह महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इनके अलावा दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के सहायक आयुक्त एवं जिला उत्पाद अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। मालूम हो कि बिहार के आठ जिलों रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिम च...