गोपालगंज, सितम्बर 8 -- बरौली, एक संवाददाता। नगर के प्रेम नगर परिसर में सोमवार को दंगल का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से आए नामी पहलवानों के साथ-साथ स्थानीय नवयुवक पहलवानों ने भी भाग लिया। पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर खूब वाहवाही लूटी। दंगल में कुशीनगर के अशोक यादव , चंपारण के गुड्डू पहलवान और राधा मोहन पहलवान , गाजीपुर के रितेश पहलवान , गोरखपुर के ज्ञान सिंह ,कानपुर के राजू पहलवान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, रियाजुल हक राजू, अब्दुल सत्तार मुन्ना, गंगदयाल यादव, मोहित गुप्ता, पूर्व मुखिया राधाकिशुन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना शर्मा, दंगल समिति के अध्यक्ष लालबाबू यादव, संयोजक सुरेश प्रसाद यादव, बंका पहलवान, काशीनाथ ...