बक्सर, अक्टूबर 10 -- कार्रवाई यूपी की सीमा से लगे क्षेत्र में शराब का धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा गोलीबारी की घटना में चेकपोस्ट प्रभारी की भूमिका जांच के घेरे में आई थी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। यूपी की सीमा से राज्य मे शराब लाने के धंधे पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती जवही गांव में बने चेकपोस्ट के प्रभारी बीएमपी के एएसआई कुंदन शर्मा को एसपी शुभम आर्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों बताया कि यूपी की सीमा से बिहार में शराब की आपूर्ति पर सख्ती से रोक लगाने के लिए सीमावर्ती जवही गांव के पास चेकपोस्ट बनाया गया है। यहां अभी बीएमपी के एएसआई कुंदन शर्मा के नेतृत्व में जवानों की तैनाती की गई थी। इसके बाद भी यूपी से शराब लाने के धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है। इसे लेकर चेक पोस्ट प्रभारी पर पहले से ही शराब कारोवारियों...