पटना, जुलाई 8 -- बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। जिसका उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाना है। युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उनके वादे चुराने का आरोप लगाया है। तो वहीं एनडीए के सहयोगी और लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश का आभार जताया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम है आगे-आगे और...