पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार ने युवाओं को सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छात्र जदयू के आशीष आनंद ने बताया कि यह आयोग न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर दिलाने के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा, बल्कि समाज में उनकी स्थिति में सुधार और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार को नीतिगत सुझाव भी देगा। समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा। अब बिहार के युवाओं को निजी क्षेत्र में प्राथमिकता, राज्य से बाहर पढ़ाई और नौकरी करने वालों के हितों की रक्षा और स्थान...