पटना, जून 4 -- बिहार म्यूजियम और आस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में लगी बिहार म्यूजियम में आस्ट्रेलियाई आदिवासी कलाकृतियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ संग्रहालय के ओरिएंटेशन हॉल में आस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूत ह्मू बॉयलन एवं संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने किया। इस प्रदर्शनी में आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में संग्रहित मूल कलाकृतियों एवं चित्रकलाओं की प्रतिकृतियां प्रदर्शित की गई। आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में जो कलाकृतियां रखी हुई है वे आम तौर पर कैनवास पर एक्रिलिक रंगों, कागज पर जलरंगों और लकड़ी व रेशों से बनी मूर्तियां एवं हस्तशिल्प वस्तुएं हैं। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि प्रदर्शित कलाकृतियों को सांस्कृतिक और प्राकृतिक संदर्भ प्रदान किया गया है। इसके अलावा पेशेवर फोटो...