मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने एक बार फिर से सूबे के वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास जताया है। विभिन्न मांगों को लेकर 25 अगस्त की मध्य रात्रि से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस संबंध में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की है। वे वाहन मालिकों से कहा कि सूबे के वरीय अधिकारियों से मिले आश्वासन पर उन्होंने 25 अगस्त की मध्य रात्रि से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से होगा। एक निश्चित समय पर आश्वासन पूरा नहीं होने पर फेडरेशन आगे हड़ताल को लेकर तैयारी करेगा। चक्का जाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...