मथुरा, नवम्बर 15 -- बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि आज भी देश की जनता जनार्दन नरेंद्र मोदी के कार्यों को समर्थन करती है। आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण के दौरान भाजपा मंडल संयोजक सौरभ जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। यहां दीपक बडगूजर, कन्हैया लाल गोयल ने भी कार्यकर्ता संबोधित कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान सतवीर सांगवान, अजय अग्रवाल, महेश जाविया, सौरभ वाल्मीकि, चेतन ब्रिज, संदीप जैन, नरसिंह पूनिया, मोहन, लक्ष्मी नारायण बाल्मिक, दिनेश होडलीय, सुनील अग्रवाल आदि राहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...