हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 24 -- SIR In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर 15 लाख गणना फॉर्म वितरित तो कर दिये गए, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे हैं जबकि तीन दिन शेष हैं। 26 जुलाई तक गणना फॉर्म भरा जाना है, तभी प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम शामिल हो पाएगा। बुधवार को आयोग ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत 98.01 प्रतिशत मतदाताओं को कवर कर लिया गया है। आयोग ने गणना फॉर्म वापस नहीं करने वाले मतदाताओं की सूची 20 जुलाई को राज्य के 12 मान्यता प्राप्त प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट को सौंपी थी। वहीं, बिहार से बाहर अस्थायी रूप से रह रहे मतदाताओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की सुविधा दी है। यह भी पढ़ें- अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव का ऐ...