पटना, अगस्त 31 -- बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर दावा-आपत्ति दर्ज कराने की मियाद 1 सितंबर को खत्म हो रही है। चुनाव आयोग ने शनिवार को जो आकंड़े जारी किए हैं उससे पता चला है कि SIR का ड्राफ्ट तैयार करते वक्त जिन 65 लाख मतदाताओं के नाम डिलीट किए थे उनमें से करीब 29,872 लोगों ने अपने नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए अप्लाई किया है। इसके अलावा 18 साल या उससे अधिक उम्र के 13.33 लाख नए मतदाताओं ने भी इनरॉल्टमेंट फॉर्म भरा है। चुनाव आय़ोग ने एसआईआर को लेकर जो आदेश 24 जुलाई को जारी किया था उसके मुताबिक, सभी 7.89 करोड़ पंजीकृत वोटरों को 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरना था। इसी के आधार पर 1 अगस्त को 7.24 मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। चुनाव आयोग ने बताया था कि कुल 65 लाख नामों को हटाया गया था। इनमें वैसे लोग शामिल थे जो या तो मर चुके हैं, या स्थ...