पटना, मार्च 30 --  बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम की तस्वीर अब साफ हो चुकी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला होगा। शुक्रवार की दोपहर इंडिया गठबंधन द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि किस लोकसभा क्षेत्र में किन-किन दलों के बीच मुख्य मुकाबला होगा। दो माह पूर्व तक साथ मिलकर राज्य में सरकार चलाने वाले दो दल, जदयू और राजद के प्रत्याशी सबसे अधिक 12 सीटों पर आमने-सामने होंगे। आपको बता दें एनडीए गठबंधन ने 18 मार्च को ही अपने सभी पांच घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया था। इस गठबंधन में 17 सीटों पर भाजपा, 16 सीटों पर जदयू, पांच सीटों पर लोजपाआर तथा हम तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से राजद 26, कांग्रेस 9 और वामदल 5 सीटों पर लड़ेंगे...