नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मामले में एनडीए ने बढ़त बना ली है। रविवार को भाजपा, जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी ने सीट बंटवारे को लेकर सहमति बना ली और ऐलान कर दिया कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा। इस बंटवारे से तय हो गया कि भाजपा और जेडीयू बराबर होंगे और दोनों 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा लोजपा-रामविलास को भी 29 सीटें मिल गई हैं, जो काफी अधिक हैं। एनडीए की रणनीति यह है कि सीट बंटवारे में बढ़त बनाकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में किया जाए और प्रचार में तेजी लाई जाए। हालांकि उसकी इस कोशिश ने महागठबंधन को भी एक राहत दी है। यह राहत मुकेश सहनी के रूप में मिली है। दरअसल महागठबंधन में मुकेश सहनी लगातार दबाव बना रहे हैं कि उन्हें ज्यादा सीटें मिलें। इसके अलावा उनकी मांग है कि चुनाव में उतरने से पहले आरज...