पटना, दिसम्बर 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत पर भाजपा अपने क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताएगी। इसके लिए आठ, नौ और 10 दिसंबर को क्षेत्रीय बैठक होगी। बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति आदि पर भी बात होगी। साथ ही चुनाव परिणाम पर भी चर्चा होगी। इन बैठकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री नागेंद्र समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। वहीं, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी, सह प्रभारी, जिला के प्रभारी और अध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक आदि शामिल होंगे। डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर ये बैठकें होंगी। आठ दिसंबर को मिथिला और तिरहुत की बैठक मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिला कार्यालय में होगी। इसी दिन चंपारण और सारण की बैठक म...