पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में महागठबंधन की तरह ही सरकारी नौकरियों पर खासा जोर दिया गया है। मेनिफेस्टो में पहली घोषणा ही यह की गई है कि फिर से सरकार बनी तो एनडीए के राज में 1 करोड़ सरकारी नौकरी एवं रोजगार प्रदान किए जाएंगे। वादा किया गया गया है कि कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार देंगे। इसके अलावा हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनेगा। इसके तहत बिहार को ग्लोबल स्किल सेंटर के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य की तरफ से भी 3000 रुपये प्रति वर्ष देने का वादा किया गया है। इसका नाम कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि रखा गया है। इसके तहत एक तरफ किसानों को लुभाने का प्रयास है तो वहीं योजना के नामकरण से अति पिछड़ों को भी सम्मान देने की...