मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- यूपी में आई लव मोहम्मद स्लोगन से उपजे विवाद की आग बिहार में फैल गई। अररिया में इसे लेकर भारी बवाल हुआ। गया में भी पोस्टर लगाए गए। मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यक्रम में आई लव शक्ति के पोस्टर देखे। नवरात्रि के मौके पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने मां के भक्तों के बीच तलवार का वितरण किया। कहा कि एक जिन्ना तो गया लेकिन कई जिन्ना अभी भी मौजूद हैं। मंत्री ने बंगाल फाइल्स फिल्म की भी चर्चा की। गिरिराज सिंह फैन्स क्लब की ओर से पिछले 18 सालों से नवरात्रि के मौके पर नौ दिनों का फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संगठन के संरक्षक देवांशु किशोर के बुलाबे पर गिरिराज सिंह शनिवार की शाम फलाहार में शामिल हुए। माता की आरती के बाद मां के भक्तों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने उन्...