नई दिल्ली, जून 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछे जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इसका फैसला समय करेगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव नीतीश कुमार और जेडीयू के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं दूसरी और यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि युद्ध लड़ते रूसी सैनिक जिंदा रहने के लिए अपने साथियों का ही मांस खाना शुरू कर चुके हैं।देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.. अमित शाह ने फिर बढ़ाया नीतीश पर सस्पेंस, बोले- समय बताएगा कि कौन बनेगा बिहार CM बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से चंद महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सस्पेंस बढ़ा दिय...