संवाद सूत्र, जुलाई 14 -- बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही एक विधायक ने आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी विधायक एक छात्र की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं वो पुलिस के रवैये से परेशान हैं। दरअसल दरभंगा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस के रवैये के खिलाफ रविवार को रनवे स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में केवट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की बैठक हुई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय कांड में रैयाम पुलिस के रवैये के खिलाफ कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में जतिन गौतम की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 15 जुलाई से...