निज संवाददाता, दिसम्बर 25 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या से सनसनी फैल गई है। परिजनों का दावा है कि इस मर्डर केस में शराब माफियाओं का हाथ हो सकता है। सबसे पहले आपको बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट पर बुधवार शाम करीब पांच बजे बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता रूपक सहनी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय रूपक शादीपुर घाट स्थित अपनी फोटोस्टेट की दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने बेहद नजदीक से उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। रूपक दुकान में ही गिर पड़े। इधर अब खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर में समीप बुधवार की देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग रूपक सहनी हत्या मामले में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया। देर रात खुद एसपी अरविंद प्रताप स...