वैशाली, सितम्बर 22 -- Bihar Crime: बिहार में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वैशाली जिले में अपराधियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है। AXIS बैंक के मैनेजर की हत्या किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बिदुपुर थाने के चेचर खपुरामार्ग के बीच सुनसान जगह पर सोमवार की शाम सेल्फ हेल्प ग्रुप के मीटिंग कराकर लौट रहे एक्सिस बैंक के मैनेजर को अपराधियों ने गोलीमार दी और भाग गए। इस गोलीकांड के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर बिदुपुर सीएचसी पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति 30 वर्षीय राकेश कुमार पिता अयोध्या भगत मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के अहियापुर के रहने वाले थे। बैंक मैनेजर को अपराधियों ने सरेशाम गोली क्यों मार दी? अ...