निज संवाददाता, अक्टूबर 14 -- नालंदा जिले के राजगीर थाने में तैनात एएसआई सुमन तिर्की ने मंगलवार की सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मृतक एएसआई सुमन तिर्की झारखंड के गुमला जिला स्थित घाघड़ा थाना क्षेत्र के भटौली के रहने वाले थे। वह पिछले डेढ़ साल से पुलिस हेल्पलाइन 112 में कार्यरत थे। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद लग रहा है। वहीं, उनके साथियों ने कहा कि उनकी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर सिपाही के पद पर हुई थी। वे राजगीर में पत्नी के साथ बंगालीपाड़ा मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। जिस रात उनकी ड्यूटी होती थी, उस दिन काम से लौटने के बाद बैरक में ही कुछ देर विश्राम करते थे। घटना के समय वे बैरक में अकेले थे। सोमवार को भी रात में बाइक पेट्रोलिंग के बाद बैरक में ही रुके थे। थ...