प्रमुख संवाददाता, मई 27 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 9 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत की गई है। यहां कुढ़नी थाना के एक गांव की नौ साल की बच्ची से 27 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची का गला रेतकर ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया। बच्ची महादलित परिवार से आती है। शाम में जब ग्रामीण बच्ची को ढूढ़ने निकले तो वह गंभीर स्थिति में खून से लथपथ मिली। अचेतावस्था में बच्ची को ग्रामीण उठाकर अस्पताल ले गए। एसकेएमसीएच में भर्ती बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मनियारी थाना के हरपुर बलड़ा निवासी रोहित सहनी (27) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में थाने पर भीड़ जुट गई। उग्र भीड़ ने आरोपित को थाना से खींचकर मारने का प्रयास किया, तब पुलिस को बेकाबू भीड़ को थाना परिसर से भगाने के लिए लाठी चटक...