नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बिहार के उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 27 लाख छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कोचिंग जल्द शुरू होगी। कक्षा 11 और 12 के लगभग 12 लाख छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी विशेषज्ञ शिक्षक कराएंगे। कक्षा नौ और 10 के लगभग 15 लाख विद्यार्थियों को फाउंडेशन (बेसिक) कोर्स कराया जाएगा। साथ ही सीयूईटी, एसएससी, बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी। स्कूलों की कक्षाओं की लाइव स्मार्ट क्लास संचालन के लिए आईआईटी कानपुर को मदद करने के लिए कहा गया है। मुफ्त कोचिंग की सुविधा जल्द शुरू करने के संबंध में पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नामित करने के लिए कहा है। प्रत्य...