हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 18 -- शिक्षा विभाग ने बिहार के 836 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय के तहत किया है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी। साथ ही इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जाएगा। अभी इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जिन स्कूलों का चयन हुआ है, उसके सबसे नजदीक के मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स और शिक्षकों का विलय हो जाएगा। इसकी कार्यवाही जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। विभाग ने यह भी साफ किया है कि विलय होने वाले मध्य विद्यालयों में विहित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत होंगे, तो उन्हें किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सा...